मीनापुर के मेथनापुर में अचानक लगी आग में 20 लाख की संपत्ति जली

राजस्व कर्मचारी ने सात घरों के पूरी तरह से जलने की पुष्टि की
रिपोर्ट मिलने के बाद सभी पीड़ित परिवारों को दिया जाएगा मुआवजा
कचरी बनाने के दौरान लगी थी आग, देखते ही देखते 11 घर जले

मुजफ्फरपुर। मीनापुर थाना के मेथनापुर गांव में आग से 11 घर सहित करीब बीस लाख रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट गई है। घटना सोमवार की सुबह की है। सूचना मिलने पर सीओ सीओ राजीव कुमार वर्मा ने राजस्व कर्मचारी दयासुंदर ठाकुर को घटनास्थल पर भेजा। कर्मचारी ने सात परिवार का घर पूरी तरह से जलने की पुष्टि की है। सीओ ने बताया कि रिपोर्ट मिलते ही सभी पीड़ित परिवार को प्रति पीड़ित 9800 रुपये मुआवजा दिया जाएगा।
वहीं पीड़ितों के बयान पर मीनापुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। अग्निपीड़ितों में सिकिला देवी, मुकेश साह, पप्पू साह, रामबाबू साह, सज्जन साह, सुदामा देवी, दीपक साह, संजय साह, मुस्मात सावित्री देवी, राकेश साह व विकास साह शामिल हैं। लोगों ने बताया कि गांव की एक महिला फेरी लगाकर मूढ़ी-कचरी बेचती है। वह सुबह में ही चूल्हा जलाकर कचरी बना रही थी। इसी दौरान आग भड़क गई और देखते ही देखते ही 11 घर इसकी चपेट में आ गए।
बेटी की शादी का अरमान भी जला :
इस आग से सबसे अधिक नुकसान विधवा सुदामा देवी को हुआ है। सुदामा की पुत्री कांति कुमारी की शादी इसी महीने में होनी थी। शादी के लिए सारी खरीदारी हो चुकी थी, किंतु आगलगी में सब कुछ जलकर नष्ट हो गया।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।