ट्रंप से 26 जून को वाशिंगटन में मिलेंगे मोदी

अमेरिका से आई निमंत्रण

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी 25 जून को अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे और 26 जून को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहली बार आमने सामने मुलाकात होगी। राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर पीएम मोदी पहली बार अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं।  इससे पहले दोनों नेता एक-दूसरे से फोन पर तीन बार बात कर चुके हैं। यह मुलाकाम काफी अहम मानी जा रही है। सत्ता संभालने के बाद से ट्रंप अमेरिका में बसे दूसरे देशों के लोगों को वीजा देने को लेकर नियम कड़े कर दिये हैं। समझा जा रहा है कि पीएम मोदी भारत की चिंताओं से ट्रंप को अवगत करा सकते हैं। गौरतलब है कि अमेरिका में ओबामा प्रशासन के दौरान मोदी ने बराक अबोमा के साथ रिकॉर्ड आठ बार बैठकें की थीं। मोदी ने तीन बार वाशिंगटन की यात्रा की जबकि ओबामा ने ऐतिहासिक रूप से वर्ष 2015 में भारत के गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।