मुजफ्फरपुर। बिहार के मोतीपुर थाना के कोदरकट्टा निवासी गोलु कुमार पिता देवेन्द्र भगत व सीतामढ़ी जिला कें इंदवरंवा निवासी सूर्य कांत कुमार को एसकेएमसीएच प्रशासन ने एईएस होने की पूष्टि कर दी है।गोलु कुमार व सूर्यकांत दोनो शनिवार के दिन ही भर्ती कराया गया था।