पुल का गार्डर गिरा

मुजफ्फरपुर। बिहार कें साहेबगंज प्रखंड में गंडक नदि पर बन रहें पुल का गार्डर बीती रात गिर गया हैं। 15दिन पूर्व ए-1 औऱ पी-2 पिलर के बीच गार्डर रखा गया था। इसमें कोई हताहत नही हुआ है। हालांकि, गार्डर गिरनें सें कम्पनी को करीब 1.5 करोड़ का नुकसान हुआ है। एसपी सिगला कट्रशन के द्वारा साहेबगबंज के बंगरा घाट व गोपाल गंज के प्यारेपुर के बीच पूल बनाई जा रही हैं।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply