दरभंगा में हादसा, छज्जी गिरने से कई जख्मी

दरभंगा। लहेरियासराय के नीम चौक पर रामनवमी की झांकी देखने के दौरान मकान की छज्जी गिरने से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये। सभी जख्मी को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो तीन दर्जन से अधिक लोग छज्जी पर खड़े होकर रामनवमी के अवसर पर निकली झांकियां देख रहे थे। उसी वक्त अचानक छज्जी टूट जाने से यह हादसा हो गया।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply