मधुबनी। रामनवमी की जुलूश को लेकर मधुबनी के रामपट्टी में भड़का तनाव, अब नियंत्रण में है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में अगले आदेश तक के लिए धारा 144 लागू कर दिया है। तनाव वाले एरिया में मैजिस्ट्रेट की निगरानी में पुलिस बल की तैनाती है। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। अफवाह फैलाने वाले पुलिस की रडार पर है।
रामपट्टी बाजार से लेकर गौसनगर के बीच नवयुवकों की नासमझी को इस तनाव का कारण बताया जा रहा है। सूत्र बतातें हैं कि कुछ लोग मधुबनी को बदनाम करने करना चाहतें थे। किंतु, पुलिस की मुस्तैदी से वे अपने इरादो में नाकमयाब साबित हुए। हालांकि, इस दौरान उपद्रवियो द्वारा लगाई गई आग से काफी नुकसान हुआ है। फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है।
मधुबनी के रामपट्टी में निषेधाज्ञा, स्थिति नियंत्रण में
