लॉकडाउन के कारण टाटा मोटर्स ने बढ़ाई फ्री वारंटी की अवधि

टाटा की नेक्‍सा कार

कोरोना वायरस के चलते टाटा मोटर्स ने अपने कुछ ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने शुक्रवार को कारों के लिए सेवा वारंटी अवधि बढ़ाने की घोषणा की है। यह सुविधा उन ग्राहकों के लिए है जिनकी वारंटी अवधि 15 मार्च से 31 मई के बीच समाप्त हो रही है। ऐसे ग्राहकों के लिए कंपनी ने वारंटी 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है।

https://twitter.com/TataMotors/status/1243487282394431489

 

टाटा मोटर्स ने अपने ट्वीट में कहा कि ग्राहकों को यह सुविधा देश में कोरोना वायरस महामारी के चलते दी गई है, देश में लॉकडाउन है और लोग अपने घरों पर ही हैं। कंपनी ने कहा कि COVID-19 के प्रकोप के कराण केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया हुआ है। इसलिए अपने वाहनों की वारंटी नीति के तहत ग्राहकों का ध्यान रखा गया है।

कंपनी ने यह फैसला ऐसे ग्राहकों को लिए लिया है जिनका वारंटी 15 मार्च से 31 मई 2020 के बीच समाप्त हो रही है, अब इसे 31 जुलाई 2020 तक बढ़ाया गया है।

टाटा मोटर्स ने आगे कहा कि कंपनी देश भर में सभी वर्कशॉप ग्राहकों को इस फैसले के बारे में सूचित करेंगी और फैसले का पालन करने के लिए कहेगी। बता दें कि देश में कई ऑरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स ने पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन को देखते हुए कंपनी संबंधित सुविधाओं के उत्पादन को निलंबित कर दिया है। वहीं बड़े पैमाने पर लोगों ने घर पर रहने के साथ-साथ कई सेवा केंद्रों ने भी शटर गिरा दिए हैं।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply