वीवो ने जारी की S6 5G की आधिकारिक वीडियो , मिल सकते हैं कमाल के फीचर्स

Vivo S6 5G will be offered in in two colour options
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने अपने सबसे खास फोन S6 5G की आधिकारिक वीडियो जारी की है। इस वीडियो में वीवो एस6 5जी के लुक और कलर वेरिएंट को देखा जा सकता है। साथ ही इससे कुछ फीचर्स की जानकारी भी मिली हैं। आपको बता दें कि वीवो का यह स्मार्टफोन 31 मार्च को बाजार में दस्तक देने वाला है। तो चलिये जानते हैं वीवो एस6 5जी की संभावित कीमत और फीचर्स के बारे में….

वीवो S6 5G की वीडियो

वीडियो में वीवो के अगामी फोन के फ्रंट और रियर पैनल को आसानी से देखा जा सकता है। इसके साथ ही इस फोन के ब्लू और व्हाइट कलर वेरिएंट को भी देखा जा सकता है, वहीं, दूसरी तरफ इस फोन में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल भी दिख रहा है, लेकिन फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिखाई दे रहा है, तो ऐसे में माना जा सकता है कि यूजर्स को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

वीवो S6 5G की संभावित स्पेसिफिकेशन

लीक रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को इस फोन में 6.1 इंच का दमदार डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही इस फोन में शानदार परफॉर्मेंस के लिए 8 जीबी रैम के साथ पावरफुल प्रोसेसर दिया जा सकता है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। कैमरे की बात करें तो कंपनी कंपनी इस फोन में Quad Camera सेटअप दे सकती है, जिसमें 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद होगा। हालांकि, अब तक अन्य सेंसर की जानकारी नहीं मिली है। दूसरी तरफ यूजर्स इस फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल की सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है।

वीवो S6 5G की संभावित कीमत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी वीवो S6 5G स्मार्टफोन की कीमत मिड प्रीमियम रेंज यानी 25 से 35 हजार रुपये के बीच में रखेगी। हालांकि, इस फोन की असल कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी लॉन्चिंग के बाद मिलेगी।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply