मुजफ्फरपुर। अलग अलग हुई सड़क हादसे में पशु चिकित्सक सहीत दो लोगो की मौत हो गई। पहली घटना कांटी थाने के शेरना गांव के समीप की है। दो बाइकों की टक्कर में पशु चिकित्सक लालू कुमार उर्फ चंदन की मौत हो गई। वे कांटी थाना के नारायण भेड़ियाही गांव के रहने वाले थे। मृतक पशु चिकित्सक थे और निजी प्रैक्टिस करते थे। शेरना गांव के पास मवेशी के इलाज के लिए गए थे। वापस आने के दौरान हादसा हो गया। दूसरी घटना अहियापुर थाना के सिपाहपुर गांव के समीप की है। सोमवार की शाम बाइक की ठोकर से जख्मी हुये अधेड़ मो. अब्दुल कुदरुस की इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में मंगलवार को निधन हो गया। मृतक मो. अब्दुल कुदरुस हथौड़ी थाना के नरकटिया गांव का रहने वाला था। घटना की शाम दवा के लिए बखरी चौक पर जा रहे थे। रास्ते में बाइक सवार ने ठोकर मार दी।