मुजफ्फरपुर। उत्तर बिहार की अघोषित राजधानी व राजनीतिक दृष्टिकोण से बेहद ही संवेदनशील मुजफ्फरपुर में मेयर और उपमेयर के चुनाव की प्रकृया पुरी हो चुकी है। मुजफ्फरपुर नगर निगम के मेयर पद को लेकर बहुत बड़ा उलटफेर हो गया। चर्चाओ में सबसे आगे चल रहे नंद कुमार साह उर्फ नन्दू बाबू चुनाव हार गये है। सुरेश कुमार उर्फ पप्पू ने उन्हे एक मत से हरा कर मेयर की कुर्सी पर अपना कब्जा जमा लिया है। नंदू बाबू को कुल 24 मतो से संतोष करना पड़ा। जबकि, सुरेश कुमार उर्फ पप्पू को 25 पार्षदो का समर्थन मिला है। नंदू बाबू की हार से भाजपा विधायक सुरेश शर्मा खेमे को करारा झटका लगा है।
उपमेयर पद पर मान मर्दन शुक्ला ने शानदार जीत दर्ज कराई है। श्री शुक्ला को कुल 28 मत मिले, वही उनके निकटतम प्रतिद्वंदी को मात्र 21 मतो से ही संतोष करना पड़ा है।
मोतीपुर व कांटी से भी आया परिणाम
मोतीपुर नगर परिषद में अंजलि राय अध्यक्ष और मनीष सिंह उपाध्यक्ष चुने गयें हैं। दोनो का निर्विरोध निर्वाचिन हुआ है। वही, कांटी के चुनाव में गजेन्द्र पासवान अध्यक्ष व महेश प्रसाद साह उपाध्यक्ष चुने गयें हैं।