मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में अपराधियों का हौसला इतना बुलंद हो गया है कि दिन दहाड़े एके 47 से एक ठेंकेदार को छलनी कर दिया। घटना के बाद मृतक ठेकेदार ट्रेवल एजेंसी संचालक प्रणव शाही उर्फ अतुल शाही के घर में कोहराम मच गया। वह कांटी थाना के वीरपुर गांव का रहने वाला है। एके 47 की तड़तड़ाहट से पुरा शहर दहल गया। घटना शहर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के वीसी लेने स्थित ठेंकेदार के आवास पर हुई। घटना के वक्त घर पर उसकी पत्नी, बेटा और बेटी मौजूद थे। बताया जाता है कि घटना से ठीक पहले ठेंकेदार स्टेशन से कलेक्शन ले कर घर लौटा था, तभी अपराधियो ने धावा बोल दिया।