सीरिया में धमाका: 24 लोगों की मौत

सीरिया। सीरिया में आत्मघाती कार बम धमाके में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई। सरकार और विद्रोहियों के बीच हुये करार के तहत पश्चिमी अलेप्पो के राशिदिन में उत्तरी शहर फुआ और कफराया से सुरक्षित निकाले गए लोगों को निशाना बना कर यह हमला किया गया। मतकों की संख्या में इजाफे की सम्भवना है। क्योंकि, विस्फोट की जगह दर्जनों घायल लोग पड़े थे।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।