बीजिंग। चीन अपनी चाल चलने से बाज नही आ रहा है। भारत को घेरने की कूटनीति के तहत चीन ने तीसरा 600 टन वजनी एक समुद्री गश्ती पोत पाकिस्तान को सौंपा है। यह पोत गुआंग्झू में पाकिस्तान के समुद्री सुरक्षा प्राधिकरण को सौंपा गया जिसका निमार्ण चाइना शिपबिल्डिंग ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड सीएसटीसी और चाइना स्टेट शिपबिल्डिंग कॉरपोरेशन सीएसएससी शिजियांग शिपबिल्डिंग कंपनी लिमिटेड ने किया है।
Discover more from KKN Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.