फिलीपींस के राष्‍ट्रपति का विवादित बयान

सेना के जवानों से कहा कि कर सकतें हैं तीन महिलाओं का रेप

फिलीपींस। फिलीपींस के सैनिको को तीन महिलाओं के साथ बलात्कार करने की बात कह कर फिलीपींस के राष्‍ट्रपति रोडिग्रो डुटार्टे चारो ओर से घिर गयें हैं। अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने के लिए मशहूर फिलीपींस के राष्‍ट्रपति का यह विवादित बयान एक बार फिर से चर्चा में हैं। दरअसल, राष्‍ट्रपति रोडिग्रो डुटार्टे ऐसा बयान मजाक में दिया है। लेकिन रेप पर मजाक करने के लिए चारो ओर उनकी निंदा हो रही है।
खबरों अनुसार, दक्षिणी फिलीपींस में मार्शल लॉ लागू करने के बाद वह एक सैनिक शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सैनिकों को तीन महिलाओं से बलात्कार करने की छूट है। डुटार्टे यहीं नहीं रुके। उन्होंने जवानों से कहा कि वह तीन महिलाओं का रेप कर सकते हैं बाकी वह खुद देख लेगें। इससे पहले उन्होंने फिलीपींस में हुए एक आतंकी हमले के बाद कहा था कि वह आईएस के आतंकियों को नमक लगाकर कच्चा खा जाएंगे।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।