मानव तस्करी और दासता का गवाह बना इंडो-नेपाल बॉर्डर

Featured Video Play Icon

बात चाहे स्वरोजगार (Self Employment) की हो या जीवनशैली में बदलाव की। एनजीओ (NGO) सेक्टर समाज की दशा और दिशा को बदलने के काम में उत्कृष्ट तरीके से और बड़ी ही खामोशी के साथ अपना योगदान कर रही है। यह बातें कहीं हैं IDF के District टीम लीडर मो. सकील अनवर ने। KKN लाइव के ‘इनसे मिलिए’ सेंगमेंट में मो. सकील अनवर ने मानव तस्करी और दासता पर कई चौकाने वाला खुलाशा किया है। उन्होंने इंडो नेपाल बॉर्डर पर चल रही मानव तस्करी और दासता पर क्या- क्या खुलाशा किया है? देखिए, एक्सक्ल्यूसिव बातचीत में…

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply