गलवान के बलवान से खौफ में है चालबाज चीन

Featured Video Play Icon

गलवान घाटी… जिसको लेकर भारत और चीन आमने- सामने हैं। हालात तनाव पूर्ण है। आखिर गलवान घाटी में ऐसा क्या है, जिस पर चीन की पैनी नजर है? इससे भी बड़ा सवाल ये कि क्या गलवान घाटी के मुद्दे पर चीन से युद्ध हो जायेगा? आपको याद दिलादें कि वर्ष 1962 में चीन के साथ हुए युद्ध में यही गलवान घाटी, बर्निंग प्वाइंट बना था। एक बार फिर उसी गलवान घाटी से हिंसा की चिंगारी भड़की है। ऐसे में गलवान घाटी की पड़ताल करना जरुरी हो जाता है। गलवान घाटी के सामरिक महत्व को समझने से पहले, चीन के राजनीतिक इच्छा शक्ति को समझना होगा। देखिए, इस रिपोर्ट में…

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply