संतोष कुमार गुप्ता
मुजफ्फरपुर। खेल के माध्यम से नफ़रत की दीवारे मिट जाती है तथा दोस्ती में परिणत हो जाता है। उक्त बातें पूर्व मंत्री दिनेश कुशवाहा ने बुधवार को सत्यनारायण दुर्गा देवी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा मीनापुर हाई स्कूल के नजदीक स्टेडियम में आयोजित प्रखंडस्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के मौके पर कही। उन्होंने यह भी कहा कि भारत दुनिया का दूसरा आबादी वाला देश है। क्रिकेट में भारत की स्थिति पूरी दुनिया बेहतर है लेकिन अन्य खेलों में पीछे है। इस तरह के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभा को निखरने का अच्छा मौका मिलता है। स्टेडियम बना लेकिन रख रखाव के चलते इसकी दशा ख़राब है। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व विधायक जनकधारी प्र. कुशवाहा ने किया। अध्यक्षीय भाषण में श्री कुशवाहा ने कहा कि खेल के आयोजन से आपसी सौहार्द व शारीरिक विकास को बढ़ावा मिलता है। प्रतियोगिता में 100-200 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊँची कूद व वौलीवॉल खेल का आयोजन हुआ । 100 मीटर बालक दौड़ में नवीन कुमार को प्रथम, विकास कुमार को द्वितीय व मिथलेश कुमार तृतीय बालिका में दीपाशा, प्रीती व ऋतू 200 मीटर दौड़ में नीरज, संजय व मनीष बालिका में दीपाशा, प्रीती व ऋतू लंबी कूद में नवीन, मनीष बालिका में दीपाशा, प्रीती व ऋतू ऊँची कूद में प्रकाश, मुन्ना व विक्की कबड्डी में हाई स्कूल तुर्की को विजेता व हाई स्कूल मुकसुदपुर को उपविजेता, वौलीवॉल प्रतियोगिता में हाई स्कूल तुर्की को विजेता व टेंगरारी को उपविजेता घोषित किया गया । सफल प्रतिभागियों को कप व शील्ड से सम्मानित तथा आये अतिथियों को संस्था के सचिव डॉ. श्याम शंकर प्रसाद ने शॉल से सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डॉ. श्यामबाबू प्रसाद ने किया। मौके पर पूर्व मुखिया जगदीश गुप्ता केआरपी प्रो. लक्ष्मीकांत, प्रो. सत्येंद्र कुमार, विनोद कुमार कुशवाहा, लालबाबू प्रसाद सहित सभी उच्च विद्यालय के शिक्षक व छात्र मौजूद थे।
This post was published on अप्रैल 5, 2017 19:53
या आप जानते हैं कि गिद्ध क्यों विलुप्त हो गए? और इसका मानव जीवन पर… Read More
भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे में केवल जमीन ही नहीं, बल्कि घोड़ागाड़ी, बैंड-बाजा,… Read More
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More