कश्मीरी युवाओं के लिए बनी नजीर
कश्मीर की एक 21 वर्षीया युवती आयशा अजीज ने आतंक के माहौल में पल बढ़ रहे युवाओं के समक्ष एक बेहतरीन नजीर पेश कर दिया है। अपने हौसले की कूबत पर आयशा पायलट बन गई हैं और वह अब मिग 29 लड़ाकू विमान उड़ाने की योजना बना रही हैं। यदि वह इसमें सफल हो जाती हैं तो मिग 29 उड़ाने वाली भारत की पहली सबसे युवा पायलट बन जाएगी। आयशा को बॉम्बे फ्लाइंग क्लब से लाइसेंस प्राप्त है। उसने दो महीने की एडवांस ट्रेनिंग नासा में पूरी कर ली है। आयशा ऐसा करने वाली तीन भारतीयों में से एक हैं। आयशा की मां जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले की रहने वाली हैं। उनके पिता महाराष्ट्र के मुंबई से हैं।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.