संतोष कुमार गुप्ता
कोलकाता। आइपीएल-10 का प्रबल दावेदार माने जा रहे मुम्बई इंडियंस का बेहतर प्रदर्शन जारी है।खेले गये मुकाबले मे मुम्बई इंडियंस ने कोलकत्ता नाइटराइडर्स को हरा दिया। अंबाती रायुडू और सौरभ तिवारी के अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन से मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के अपने अंतिम लीग मैच में आज यहां कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ रन से हराकर लगातार दो हार के क्रम को तोड़ते हुए अंक तालिका में अपना शीर्ष स्थान तय किया। प्ले आफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी दो टीमों के इस मुकाबले में मुंबई के 174 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम हार्दिक पंड्या (22 रन पर दो विकेट), आर विनय कुमार (31 रन पर दो विकेट) और टिम साउथी (39 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 164 रन ही बना सकी।
केकेआर का कोई बल्लेबाज अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदला पाया। टीम की आेर से मनीष पांडे ने सर्वाधिक 33 जबकि कोलिन डि ग्रैंडहोम ने 29 रन बनाए। क्रिस लिन ने 26 रन की पारी खेली। मुंबई ने रायुडू (63) और तिवारी (52) के अर्धशतकों और दोनों के बीच तीसरे विकेट की 61 रन की साझेदारी की मदद से पांच विकेट पर 173 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
इस जीत से मुंबई की टीम 14 मैचों में 20 अंक के साथ शीर्ष पर रही और 16 मई को पहले क्वालीफायर में खेलेगी। केकेआर के 14 मैचों में 16 अंक रहे और टीम 17 मई को एलिमिनेटर में हिस्सा लेगी। लक्ष्य का पीछा करने उतरे केकेआर की शुरूआत खराब रही और उसने पहले आेवर में ही सुनील नारायण को विकेट गंवा दिया जो खाता भी नहीं खोल पाए। नारायण ने साउथी की गेंद पर हार्दिक पंड्या को कैच थमाया।
This post was published on मई 14, 2017 12:11
KKN न्यूज ब्यूरो। बिहार के राजगीर पुलिस अकादमी में शहीद स्मारक का निर्माण कार्य पूरा… Read More
संविधान सभा में दिए अपने आखिरी भाषण में बाबा साहेब डॉ. बीआर आंबेडकर ने कई… Read More
KKN न्यूज ब्यूरो। वर्ष 2023 का आगाज हो चुका है। वर्ष का पहला महीना जनवरी शुरू… Read More
गुलाम भारत की महत्वपूर्ण कहानी संक्षेप में...। ईस्ट इंडिया कंपनी के आने से लेकर भारत… Read More
KKN न्यूज ब्यूरो। कुछ साल पहले की बात है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो… Read More
कुढनी विधानसभा, मुजफ्फरपुर जिला में आता है। विधानसभा के उपचुनाव को लेकर यह इलाका बिहार… Read More