संतोष कुमार गुप्ता
कोटा। शिक्षण संस्थानो में छात्र छात्राओं की सुशाइड ने सरकार की ही नही बल्की स्कूल प्रबंधन की भी चिंता बढा दी है। इसको रोकने को लेकर स्कूल प्रबंधन ने कई कदम उठाये है। फिर भी यह सिलसिला नही रूका। राजस्थान ही नही देश के मशहूर शिक्षा नगरी के रूप मे विख्यात कोटा में बढ़ते कोचिंग छात्रों के सुसाइड के मामलों को रोकने के लिए शहर के हॉस्टल आगे आए हैं। इन्होंने ऐसे पंखे या छत पर लगने वाले दूसरे उपकरण इस तरीके से लगाने की बात कही है, जिससे छात्र सुसाइड करने में सफल नहीं हो सके।
अक्सर देखा जाता है कि कोचिंग छात्र आत्महत्या करने के लिए पंखों पर बैडशीट या चुन्नी डालकर लटक जाते हैं। ऐसे में बैंगलोर की एक कंपनी की ओर से तैयार किए गए ये सेफ्टी क्लेम्प छात्रों को सुसाइड करने से रोकेंगे। इन्हें हॉस्टल्स के कमरों में लगाया जा रहा है।
सेफ्टी क्लेम्प अपने हॉस्टल में लगवा चुके हॉस्टल संचालक की माने तो इसे पंखे के अन्दर लगाया जाता है। जिसके बाद अगर कोई कोचिंग छात्र या अन्य कोई आत्महत्या करने के लिए पंखे से लटकता है तो पंखा एक दम नीचे लटक जाएगा और पूरे परिसर में अलार्म बजने लगेगा। जिससे कोचिंग छात्र की जिंदगी बच जाएगी। इस सेफ्टी क्लेम्प की कीमत मात्र 600 रूपए है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.