मनियारी के मुरादपुर में हुआ विराट कवि सम्मेलन

संजय कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर। गीता पढ़लो, बाइबील पढ़लो या पढ़लो कुरान हर मजहब की एक हीं बोली सबसे बड़ा इंसान। पेशे से छोटे व्यवसायी सह कवि मुरादपुर के मो.जान आतिश की शायरी ने देश में एकता व सदभाव का कवि सम्मेलन में जबरदस्त पैगाम दिया है।
मनियारी थाना क्षेत्र के मनियारी महुआ मार्ग स्थित दी मुरादपुर पब्लिक स्कूल मुरादपुर में रविवार को विराट कवि सम्मेलन आयोजित कि गई। जिसमें स्थानीय इं. नाज ओजैर अहमद की रचित नई पुस्तक चढ़ता सूरज का विमोचन किया गया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ. सिब्गतुल्लाह हमीदी और मंच संचालक पंकज कर्ण ने किया। विद्यालय के प्राचार्य मो. ओजैर अहमद ने इस दिन को ऐतिहासिक दिन बताया। उन्होने कहा कि सहित्य ही ऐसी चीज़ है जो दुनियां को जोड़ने का काम कर सकती है। दूसरी तरफ़ बिहार गीत के रचईता एमआर चिश्ती ने बिहार गीत ‘मेरी रफ्तार पे गगन नाज़ करे ‘ सुना कर खूब तालीयां बटोरी। चढ़ता सूरज पुस्तक के रचईता मो. नाज़ ओजैर ने मां कि सेवा इस दुनियां का सबसे उत्तम काम सुनाया और लोगों को मां कि अहमियत के बारे में बताया। दुनियां को मैं बुरा कहूं, आदत नहीं मुझे…। इस ग़ज़ल से मो. नाज़ ओजैर ने खूब तालीयां बटोरी।
डॉ. आरती कुमारी कि मधुर गीत के जादू ने लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। मौके पर डॉ रामविलास, पंकज कर्ण, डॉ. शालिनी कुमारी, डॉ. आरती कुमारी, डॉ. सिब्गतूल्लाह हमीदी, अल्तमष अली दाऊदी, मजहर वस्तवी, ताजीम अहमद गौहर, नवेंदु नवीन, प्रमोद झा, वैकुंठ ठाकुर, महानंद तिवारी, दिलीप कुमार, शम्भू प्रसाद, कमलेश कुमार, मो. जान आतिश आदि कवियों ने अपनी रचनाओं से लोगों का दिल जीत लिया है। मौके पर स्थानीय मुखिया पति रहमते आलम रंगीले, पूर्व शिक्षक उमेश तिवारी, लखेन्द्र प्रसाद यादव, शत्रुधन सिंह व रिन्कु देवी मौजूद थे।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Disclaimer: This content has been generated with the assistance of repetitive algorithms and may contain punctuation errors.

Leave a Reply