शौचालय घोटाला, फिर सुर्खियों में बिहार

एसआईटी की छापेमारी, प्रबंधक गिरफ्तार

बिहार। राजधानी पटना में हुए करोड़ों रूपये के चर्चित शौचालय घोटाले के मामले में गुरूवार को पटना एसआईटी ने स्थानीय प्रखंड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के गरहथा कलां शाखा के प्रभारी प्रबंधक शिव कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि डुमरांव शाखा में तैनात शिवकुमार झा की कुछ दिन पहले ही इस शाखा में बतौर प्रबंधक के रूप में प्रतिनियुक्ति पर तैनाती हुई थी। कुछ दिन पहले 13 करोड़ से ज्यादा रूपये के शौचालय घोटाला से संबंधित एक एफआईआर गांधी मैदान थाने में दर्ज है।
गिरफ्तार प्रबंधक पर आरोप है कि वे बिना हस्ताक्षर के ही करोड़ों के अलग-अलग दस चेक पास कर भुगतान करा दिए थे। घोटाला के वक्त उनकी तैनाती गांधी मैदान शाखा में उप प्रबंधक के रूप थी। गिरफ्तारी के पहले पटना पुलिस ने उनसे कई बार पूछताछ भी की थी। लेकिन कई सवालों का सीधे जवाब न देकर उन्होने गोल-मटोल जबाब दिया था। तभी से वे शक के दायरे में थे। बहरहाल, शिवकुमार झा को बक्सर से दबोचे जाने के बाद बैंक कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है।
पुलिस के मुताबिक करोड़ों के घोटाले में ये पहली और बड़ी कामयाबी पटना पुलिस के हाथ लगी है। ​एफआईआर दर्ज होने के बाद से कांड के आरोपित लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता और कैशियर समेत घोटालेबाज एनजीओ के संचालक फरार चल रहे हैं। पुलिस सूत्रों के प्रारंभिक जांच में ये बात साफ हो गई थी कि इस घोटाले में गांधी मैदान स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उक्त ब्रांच में काम करने वाले कई पदाधिकारी व कर्मी घोटालेबाजों से मिले हुए हैं। इसके बाद से ही पुलिस की टीम बैंक कर्मियों पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया था।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply