भारतीय सेना पर अपत्तिजनक बयान देना कॉग्रेसी नेता को महंगा पड़ा

कठघरे में गुलाम नबी आजाद व सैफुद्दीन सोज

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद मुश्किलों से घिर गए हैं। दिल्ली के पटियाला कोर्ट में उनके खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की गई है। नेता द्वय ने भारतीय सेना पर आपत्तिजनक बयान दिया था।

दोनों नेताओं के खिलाफ दिल्ली के अधिवक्ता शशि भूषण ने शिकायत दर्ज कराई है। याचिकाकर्ता ने आजद के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि ऐसे बयानों से देश की जनता भारतीय सेना को कातिल की तरह देख सकती है। उन्होंने आजाद पर आरोप लगाया कि उनके बयान में देश युद्ध छिड़ सकता है। अधिवक्ता की शिकायत पर मजिस्ट्रेट कोर्ट में आगामी 30 जून को सुनवाई होगी।
स्मरण रहे कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि भारतीय सेना जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों से ज्यादा नागरिकों को मार रही है। इसके तत्कालबाद, लश्कर-ए-तैयबा ने आजाद के बयान का समर्थन किया था। कांग्रेस के नेता सैफुद्दीन सोज ने कहा था कि पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का बयान सही था कि कश्मीरी नागरिक आजादी पसंद करेंगे। अब दोनो ही नेता अपने खुद के बयान में घिरते नजर आ रहें हैं।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।