स्पेन के राजकुमारी का कोरोना वायरस से मौत

स्‍पेन की राजकुमारी मारिया टेरेसा

ब्रिटेन के राजकुमार भी है पीड़ित

KKN न्यूज ब्यूरो। स्‍पेन की राजकुमारी मारिया टेरेसा का कोरोना वायरस से निधन हो गया है। स्पेन में कोरोना वायरस से मची तबाही के बीच यह एक बड़ी खबर सामने आई है। इस तरह से कोरोना वायरस ने दुनिया की पहली शाही परिवार को अपना शिकार बना कर जता दिया है कि यह कितना खतरनाक है।

राजकुमार ने की मौत की पुष्टि

फॉक्सू न्यूज के मुताबिक 86 साल की राजकुमारी मारिया स्‍पेन के राजा फेलिप छठे की चचेरी बहन थीं। उनके भाई राजकुमार सिक्‍टो एनरिक डे बोरबोन ने फेसबुक पर राजकुमारी के निधन की पुष्टि की है। उन्होंने लिखा है कि कोरोना वायरस के संक्रमित होने से उनकी बहन राजकुमारी मारिया का निधन हो गया है।

मैड्रिड में होगा अंतिम संस्कार

28 जुलाई 1933 को जन्‍मीं राजकुमारी मारिया की पढ़ाई फ्रांस में हुई थी और पेरिस के विश्‍वविद्यालय में समाजशास्त्र की प्रफेसर बनी थीं। राजकुमारी अपने आजाद खयाल और एक्टिव्ट कार्यों के लिए जानी जाती थीं। यही वजह है कि उन्हें रेड प्रिंसेस के नाम से भी बुलाया जाता था। राजकुमारी का अंतिम संस्कार शुक्रवार को मैड्रिड में किया गया। स्मरण रहे कि इससे पहले ब्रिटेन में शाही परिवार के प्रिंस चार्ल्स कोरोना से संक्रमित हो चुकें है और फिलहाल कोरंटाइन में रह रहे है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply