शिवहर में शामिल करने के प्रस्ताव पर मीनापुर में आक्रोश

राजकुमार सहनी
मुजफ्फरपुर। मीनापुर को शिवहर में शामिल करने का यहां व्यापक बिरोध शुरू हो गया है। राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में शिवहर जिला प्रशासन द्वारा शिवहर जिला के भौगोलिक क्षेत्र विकास हेतु मीनापुर प्रखंड को शामिल करने के विरोध में मीनापुर भारतीय जनता पार्टी पूर्वी एवं पश्चमी मंडल की आपात बैठक मंडलध्यक्ष विपिन कुमार सिंह के अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय जानकी मार्केट मुस्तफ़ागंज में सम्पन्न हुई।
इसमें मीनापुर प्रखंड को शिवहर में शामिल करने के प्रस्ताव का पुरजोर विरोध करने का निर्णय लिया गया आंदोलन के प्रथम चरण में तिरहुत आयुक्त से मिलकर विरोध प्रकट करने का निर्णय हुआ। बैठक में निर्णय हुआ कि यदि एक सप्ताह के अंदर उक्त प्रस्ताव से मीनापुर को वंचित नही किया गया तो भविष्य में सड़क से लेकर संसद तक पार्टी संघर्ष करेगी। बैठक में भाजपा नेता अजय कुमार सहित योगेंद्र प्रसाद चौधरी, महाकान्त मिश्र, विपिन कुमार सिंह, धर्मपाल सिंह, राजकुमार सिंह, जयलाल प्रसाद कुशवाहा, राज नारायण रजक, रणधीर कुमार, अवधेश श्रीवास्तव, रामचंद्र प्रसाद कुशवाहा आदि शामिल थे।
दुसरी ओर तेजनारायण सहनी के नेतृत्व में जदयू ने भी इस प्रस्ताव के बिरुद्ध आंदोलन करने की घोषणा कर दी है। इधर, प्रबुद्ध यादव महासभा के रमाशंकर यादव व समाजिक कार्यकर्ता हिमांशु गुप्ता ने अलग अलग बैठक करके मीनापुर को शिवहर में शामिल करने का बिरोध किया है।

बयान
किसी भी कीमत पर मीनापुर को शिवहर में शामिल नही होने दिया जायेगा। मैने शिवहर व मुजफ्फरपुर के डीएम से बात की है। जरुरत पड़ी तो सरकार से भी बात करुंगा।मुन्न यादव, विधायक, मीनापुर।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।