नक्सली व डकैतों को मिला मुआवजा

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में चार साल पहले आत्मसमर्पण करने वाले 65 नक्सलियों व 12 डकैतों को गुरुवार को मुआवजा दिया गया। डीएम धर्मेंद्र सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में मुआवज़ा दिया। चार साल पहले नक्सलियों व डकैतों ने आत्मसमर्पण करते हुए मुख्य धारा में शामिल होने की शपथ ली थी। आत्मसमर्पण के बाद इन नक्सलियों के पुनर्वास के लिए मुआवज़ा दिया गया है। इस मुआवज़े में इतने दिनों का जीवन निर्वाह भत्ता भी शामिल है। डीएम धर्मेंद्र सिंह ने पूर्व नक्सली व डकैतों को मुख्य धारा में शामिल रहने के लिए बधाई दी और बच्चों को पढ़ाने- लिखाने की सलाह दी।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।