मुजफ्फरपुर शहर के कई मोहल्लों से पलायन शुरू

मुजफ्फरपुर। बूढ़ी गंडक में उफान से मुजफ्फरपुर के बालूघाट सहित एक दर्जन मोहल्लों के लोग तेजी से पलायन करने लगे हैं। सिकंदरपुर, अखाड़ाघाट, झीलनगर, कर्पूरीनगर, बालूघाट, आश्रमघाट, लकड़ीढ़ाई व चंदवारा मोहल्ले की कई गलियों में शनिवार को ही पानी घुस गया था। नतीजा, बाढ़ में घिरे लोग सुरक्षित ठिकानों की तलाश में पलायन करने लगे। नदी के अलावा बांध से सटे इलाकों के लोग अपने-अपने घरों को खाली करने में जुटे है। बड़ी संख्या में लोग अनाज, कपड़े व जेवार आदि कीमती सामान लेकर रवाना होने लगे। बाढ़ से इलाके में भारी क्षति हुई है। स्थानीय लोगो ने बताया कि अंदाज भी नहीं था कि बाढ़ इस तरह तबाही फैलाएगी। देखते ही देखते लोगों का घर व धंधा सबकुछ चौपट हो गया। यदि पानी बढ़ने की रफ्तार में कमी नहीं आयी तो कुछ दिनों में शहर का डूबना तय माना जा रहा है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply