उ पी के बिजनौर चांदपुर में तीन तलाक के पक्ष में कुछ मुस्लिम महिलाओ ने सड़को पर उतरकर जुलुस निकाला और सरकार की तीखी आलोचना की और कहा की तीन तलाक शरीयत के अनुकूल है। ये मुस्लिम महिलाये बसपा के पूर्व विधायक इकबाल ठीकेदार के नेतृत्व में जुलुस निकालकर सड़को से गुजरते हुये तहसील तक पहुँची। इकबाल ने एक ज्ञापन भी एस डी एम् को सौपा । वही इकबाल ने वहा कहा की तीन तलाक के सम्बन्ध में केंद्र सरकार ने जो तथ्य पेश किये है वह भ्रामक है। शरीयत ने मुस्लिम महिलाओ को सम्मान दी है उससे समाज सन्तुष्ट है। सुप्रीम कोर्ट में जो महिलाये गई है वह स्वयं भ्रमित है। इधर एस डी एम् ने बिना सुचना और अनुमति के जुलुस निकलने पर इकबाल और उन जुलुस में सामिल महिलाओ पर केस की तयारी में जुट गए है।
Discover more from KKN Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.