दो दिन बाद शुरू होगा माह-ए-रमजान
शहर से लेकर गांवो तक चलेगा दावत-ए-इफ्तार का दौर
संतोष कुमार गुप्ता
मुजफ्फरपुर। दो दिन बाद मुसलमानो का पाक महिना माह-ए-रमजान शुरू होगा।बिहार सहित मुजफ्फरपुर जिले मे भी इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है। पवित्र माह की तैयारी मे अकलियत भाई जोर शोर से जुट गये है। मसजिदों में रमजान के नियमों के बारे में ताकिद दी दा रही है। नमाज में लोगों की तादाद भी बढ़ने लगी है। लोग अपनी दिनचर्या बदल रहे हैं। अमूमन पांचों वक्त नमाज नहीं पढ़नेवाले लोगों ने भी मसजिदों में आना शुरू कर दिया है। घरों में बच्चों को रमजान के बारे में बताया जा रहा है। सेहरी व इफ्तार के लिए सामान की खरीददारी शुरू हो चुकी है। बड़े छोटों को रमजान में रोजा रखने व अल्लाह के बताये रास्तों पर चलने की सीख दे रहे हैं। कई मोहल्लों में तराबी पढ़ाने के लिए मौलाना ठीक किये जा चुके हैं।
रमजान को लेकर मसजिदों की सफाई व रंगरोगन का काम अंतिम चरण मे है।शहर के कंपनीबाग जामा मसजिद व कमरा मोहल्ला के शिया जामा मसजिद में विशेष तैयारी की जा रही है। कई मसजिदों में गरमी से राहत के लिए फैन लगाये जा रहे हैं। लोग भी अब रमजान के लिए ढल गये हैं।बाहर आने-जाने के प्रोग्राम कैंसिल हो गये हैं। रमजान तक सिर्फ रोजा रखना व अल्लाह की इबादत करनी है. ईमानदारी व सच्चाई का पालन करते हुए इंसानियत की सेवा करने की तैयारी शुरू हो गयी है।
तिथि सेहरी इफ्तार
27 मई सुबह 3.30 शाम 6.35
28 मई सुबह 3.29 शाम 6.35
29 मई सुबह 3.29 शाम 6.36
30 मई सुबह 3.28 शाम 6.36
31 मई सुबह 3.28 शाम 6.37
1 जून सुबह 3.28 शाम 6.37
2 जून सुबह 3.28 शाम 6.37
3 जून सुबह 3.27 शाम 6.37
4 जून सुबह 3.27 शाम 6.38
5 जून सुबह 3.27 शाम 6.38
6 जून सुबह 3.27 शाम 6.39
7 जून सुबह 3.26 शाम 6.39
8 जून सुबह 3.26 शाम 6.40
9 जून सुबह 3.26 शाम 6.40
10 जून सुबह 3.26 शाम 6.40
11 जून सुबह 3.26 शाम 6.41
12 जून सुबह 3.26 शाम 6.41
13 जून सुबह 3.26 शाम 6.42
14 जून सुबह 3.26 शाम 6.42
15 जून सुबह 3.26 शाम 6.42
16 जून सुबह 3.26 शाम 6.43
17 जून सुबह 3.26 शाम 6.43
18 जून सुबह 3.26 शाम 6.43
19 जून सुबह 3.26 शाम 6.43
20 जून सुबह 3.26 शाम 6.44
21 जून सुबह 3.27 शाम 6.44
22 जून सुबह 3.27 शाम 6.44
23 जून सुबह 3.27 शाम 6.44
24 जून सुबह 3.27 शाम 6.44
25 जून सुबह 3.27 शाम 6.45
स्रोत : मदरसा दारुल तकमील, कुरबान रोड, चंदवारा
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.