मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच मे दुसरे दिन डाॅक्टर लोग काला बिल्ला लगाकर ऑपीडी व इमरजेंसि मरीजो का ईलाज कर रहें है। प्राचार्य के औचक निरक्षण में कई डाॅक्टर अनुपस्थित पाए गए हैं। प्राचार्य ने बताया कि अब स्वास्थय विभाग का प्रतिदिन का ब्योरा भेजा जायगा। बतातें चलें कि पिछले दिनो एसकेएमसीएच में हुई बवाल से आहत होकर ये डॉक्टर उपद्रवियों पर कारवाई की मांग को लेकर अपना बिरोध जता रहें हैं।
डॉक्टरो ने लगाया काला बिल्ला
