मनियारी महुआ मार्ग में यातायात सुविधाओं के लिए एक जुट होने का निर्णय

सावन में मनियारी महुआ मार्ग पर अत्यधिक दवाब से नाराज जनप्रतिनिधि हुए एक जुट

मनियारी महुआ मार्ग के नंद विहार चौक स्थित मार्केट के सभागार में समाज के प्रबुद्ध जनो की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी सह भाजपा नेता डॉ.परमानंद राय ने कहा की सावन महीना मे पटना मुजफ्फरपुर एनएच 77 मार्ग बंद होने से बड़े छोटे वाहनो का दस गुणा दबाव मुजफ्फरपुर मनियारी महुआ मार्ग पर बढ़ जाती है। जिससे मुजफ्फरपुर, कुढ़नी, मुशहरी, सकरा,समस्तीपुर, महुआ व हाजीपुर तक के लोगों को व आम जनता की मुश्किल बढ़ जाती है साथ हीं सबसे अधिक दुर्घटना भी घटने लगती है। इतना ही नहीं पुरे वर्ष मे वाहनों के आवागमन से सड़क जितनी जर्जर नही होती उतना इस सावन माह मे हो जाती है। और जितने भी कांवरिया पहलेजा घाट जल बोझने जाते है उनकी भी वाहन इसी मार्ग से जाते है। इतना अधिक दवाब होने के बावजूद हैरत होती है कि मुजफ्फरपुर से वैशाली महुआ तक एक भी पुलिस प्रशासन या मेडिकल टीम नहीं लगायी जाती है। और आलम यह है कि बड़े छोटे वाहन अपनी मनमानी करते है और तेज गति से वाहन चलाते है जिससे दुर्घटना घटती है। स्थानीय मुखिया दिनेश शर्मा ने कहा कि दुर्घटना होने पर जब आक्रोशित ग्रामीण जब सड़कों पर उतरते है तो वही जिला प्रशासन आमजनता पर झुठी मुकदमा मे फंसाते है। बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इन सभी क्षेत्र के लोगों की एक शिष्टमंडल सकरा विधायक अर्जुन राम, कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता, बोंचहां विधायक बेबी कुमारी व नगर विधायक सुरेश शर्मा से मिलकर समस्या से जिला प्रसान को अवगत कराते हुए सुरक्षा व वाहनों की गति सीमा निर्धारित करते हुए हो रहे जर्जर सड़कों को दुरूस्त करवाने की मांग रखेंगे। मौके पर मुखिया रामपुरमणी पंचायत दिनेश शर्मा, अमोद राय , यशवंत कुमार, रमेश राय, सकीन्द्र राय मौजूद थे।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।