KKN न्यूज ब्यूरो। बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित और यौन उत्पीड़न कांड के आरोपित ब्रजेश ठाकुर द्वारा संचालित बालिका गृह तोड़ने का काम आज से शुरू हो गया। नगर निगम के मजदूरों ने बालिका गृह के भवन को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है।
नगर आयुक्त संजय दूबे ने इसके लिए कार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम का गठन कर दिया है। सीबीआई से मंजूरी मिलते ही दंडाधिकारी की मौजूदगी में राजमिस्त्री की टीम ने बालिका गृह को ढ़ाहने का काम शुरू कर दिया है। सबसे पहले ऊपरी मंजिल से भवन को तोड़ना शुरू कर दिया गया है। इधर, साहू रोड में बालिका गृह भवन को तोड़ने की कार्रवाई को लेकर लोगो में उत्सुकता बनी हुई है। बालिका गृह के आगे सुबह से ही स्थानीय लोगों की चहल-पहल शुरू हो गई थी।
बालिका गृह के भवन को ध्वस्त करने के दौरान साहू रोड में किसी भी प्रकार के प्रतिरोध से निपटने के लिए पुलिस की चौकस व्यवस्था की गई है। इसके लिए पुलिस लाइन से नगर निगम को सुरक्षा बल उपलब्ध करा दिया गया है। महिला थाने की थानेदार को भी मौके पर तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा स्थानीय नगर थाने को भी चौकस रहने को कहा गया है।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जांच के दौरान जांच टीम ने बालिका गृह के भवन पर आपत्ति जताई थी। इससे पहले पुलिस की जांच टीम भी भवन की बनावट पर सवाल उठा चुकी थी। भवन निर्माण को लेकर उठे सवालों पर नगर आयुक्त ने मामले की सुनवाई की। निगम की जांच में भी पाया गया कि बालिका गृह का भवन बिल्डिंग बॉयलॉज के अनुरूप नहीं है। मानकों की अनदेखी की गई है। इसके बाद नगर आयुक्त ने इस भवन को ध्वस्त करने का आदेश जारी किया।
This post was published on दिसम्बर 13, 2018 19:03
साल 2024: राजनीतिक घटनाओं से लेकर सामाजिक हलचल तक, एक ऐसा साल जिसने दुनिया को… Read More
या आप जानते हैं कि गिद्ध क्यों विलुप्त हो गए? और इसका मानव जीवन पर… Read More
भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे में केवल जमीन ही नहीं, बल्कि घोड़ागाड़ी, बैंड-बाजा,… Read More
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More