बैंक लूट
KKN न्यूज ब्यूरो। बिहार में अपराधी बेलगाम होने लगें हैं। ताजा घटना मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर थाना की है। थाना से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से लुटेरों ने सोमवार को दिन के उजाले में हथियार के बल पर 14.34 लाख रुपये लूट लिये। लुटेरो की संख्या सात बताई जा रही है। लूटेरो ने बैंक मैनेजर समेत सभी कर्मी और बैंक में मौजूद ग्राहकों को बंधक बना कर वारदात को अंजाम दिया।
बैंक से लूटे रुपये को लूटेरो ने एक प्लास्टिक के बोरे में भर कर हथियार लहराते हुए बीच बाजार से होकर नकल भागे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लूटेरा बाइक से थे और मोतीपुर-बड़कागांव रोड से होकर सेफ जोन में चले गए। इस दौरान लूटेरो ने बैंक मैनेजर, दो बैंक कर्मचारी और आधा दर्जन ग्राहकों के मोबाइल भी लूट लिये। हालांकि, भागने से पहले मैनेजर का मोबाइल उसे वापस दे दिया।
बैंक लूट की सूचना पर एसएसपी के नेतृत्व में डीएसपी पश्चिमी और सिटी एसपी समेत मोतीपुर और कांटी की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू दिया है। घंटों हुई जांच के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बैंक और समीप में लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। बैंककरर्मी और मौजूद ग्राहकों से पूछताछ की गई है। इसके बाद एसएसपी ने सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी का निर्देश दे दिया है। देर शाम तक एसटीएफ और पुलिस की विशेष टीम मौके पर जमी हुई थी। बैंक के डीजीएम बैंक अधिकारियों के साथ घटना की विस्तार से जानकारी लेने में जुट गए है। लूट की इस घटना के बाद मोतीपुर बाजार में अफरातफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सभी लुटेरे पतले और लंबे थे। एक हल्की दाढ़ी रखे हुए था। दाढ़ी बाला लूटेरा ही बैंक के अंदर घुसे अन्य लुटेरों को गाइड कर रहा था। कुछ-कुछ मिनट पर बैंक अधिकारियों और ग्राहकों को गोली मारने की चेतावनी भी दे रहा था। साथ ही अपने साथियों को जल्दी से कैश लेने का निर्देश भी दे रहा था। उसकी बोली बेगूसराय इलाके के लोगो से मेल खा रही थी। सभी लूटेरो का उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच का बताया जा रहा है। सभी के हाथ में पिस्टल और कट्टा था। सभी लूटेरा रुमाल से अपना चेहरा ढंके हुए था।
This post was published on फ़रवरी 18, 2020 19:29
KKN न्यूज ब्यूरो। बिहार के राजगीर पुलिस अकादमी में शहीद स्मारक का निर्माण कार्य पूरा… Read More
संविधान सभा में दिए अपने आखिरी भाषण में बाबा साहेब डॉ. बीआर आंबेडकर ने कई… Read More
KKN न्यूज ब्यूरो। वर्ष 2023 का आगाज हो चुका है। वर्ष का पहला महीना जनवरी शुरू… Read More
गुलाम भारत की महत्वपूर्ण कहानी संक्षेप में...। ईस्ट इंडिया कंपनी के आने से लेकर भारत… Read More
KKN न्यूज ब्यूरो। कुछ साल पहले की बात है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो… Read More
कुढनी विधानसभा, मुजफ्फरपुर जिला में आता है। विधानसभा के उपचुनाव को लेकर यह इलाका बिहार… Read More