बिहार एनडीए अर्न्तकलह की चपेट में है! बावजूद इसके बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनेगी। ये बातें कही है बीजेपी नेता और अधिवक्ता जयनन्दन प्रसाद ने। केकेएन लाइव के ‘’इनसे मिलिए’’ सेगमेंट में सवालो का जवाब देते हुए जयनन्दन प्रसाद ने स्वीकार किया है कि बीजेपी नेताओं के बड़बोलेपन का पार्टी को दिल्ली में खामियाजा भुगताना पड़ा है और आने वाले दिनो में नेताओं को इससे बचना होगा। श्री प्रसाद को उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में बीजेपी का मुख्यमंत्री बन सकता है। बिहार में शराबबंदी और विधि व्यवस्था को लेकर श्री प्रसाद ने खुल कर अपनी बातें कही। इसी प्रकार भ्रष्टाचार और विकास के दावो की पोल खोल कर रख दी। उन्होंने मीनापुर विधानसभा की राजनीति और स्थानीय विधायक को लेकर क्या कहा? देखिए, पूरा इंटरव्यू…
बीजेपी नेताओं को विवादित बयानो से बचना चाहिए : जयनन्दन
