KKN न्यूज ब्यूरो। बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित और यौन उत्पीड़न कांड के आरोपित ब्रजेश ठाकुर द्वारा संचालित बालिका गृह तोड़ने का काम आज से शुरू हो गया। नगर निगम के मजदूरों ने बालिका गृह के भवन को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है।
Article Contents
पांच सदस्सीय टीम गठित
नगर आयुक्त संजय दूबे ने इसके लिए कार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम का गठन कर दिया है। सीबीआई से मंजूरी मिलते ही दंडाधिकारी की मौजूदगी में राजमिस्त्री की टीम ने बालिका गृह को ढ़ाहने का काम शुरू कर दिया है। सबसे पहले ऊपरी मंजिल से भवन को तोड़ना शुरू कर दिया गया है। इधर, साहू रोड में बालिका गृह भवन को तोड़ने की कार्रवाई को लेकर लोगो में उत्सुकता बनी हुई है। बालिका गृह के आगे सुबह से ही स्थानीय लोगों की चहल-पहल शुरू हो गई थी।
पुलिस को किया चौकस
बालिका गृह के भवन को ध्वस्त करने के दौरान साहू रोड में किसी भी प्रकार के प्रतिरोध से निपटने के लिए पुलिस की चौकस व्यवस्था की गई है। इसके लिए पुलिस लाइन से नगर निगम को सुरक्षा बल उपलब्ध करा दिया गया है। महिला थाने की थानेदार को भी मौके पर तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा स्थानीय नगर थाने को भी चौकस रहने को कहा गया है।
यह है मामला
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जांच के दौरान जांच टीम ने बालिका गृह के भवन पर आपत्ति जताई थी। इससे पहले पुलिस की जांच टीम भी भवन की बनावट पर सवाल उठा चुकी थी। भवन निर्माण को लेकर उठे सवालों पर नगर आयुक्त ने मामले की सुनवाई की। निगम की जांच में भी पाया गया कि बालिका गृह का भवन बिल्डिंग बॉयलॉज के अनुरूप नहीं है। मानकों की अनदेखी की गई है। इसके बाद नगर आयुक्त ने इस भवन को ध्वस्त करने का आदेश जारी किया।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.