लॉबी डिविजन: नीतीश ने हासिल किया विश्वासमत

पक्ष में पड़े 131 वोट और विपक्ष को 108 वोट पड़े

बिहार। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया है। सरकार के पक्ष में 131 और विपक्ष में कुल 108 वोट पड़े। सरकार के पक्ष में जदयू, एनडीए के विधायकों ने वोट डाले। जबकि विपक्ष में राजद और कांग्रेस ने वोट किया।
जेल में बंद आरजेडी विधायक राजवल्लभ यादव ने वोट नहीं किया। वही, बीजेपी के एक बीमार विधायक और कांग्रेस विधायक सुर्दशन तकनीकी कारणो से वोट नहीं कर सके। स्पीकर विजय कुमार चौधरी ने लॉबी डिविजन के बाद जैसे ही अपना फैसला सुनाया इसके बाद राजद और कांग्रेस के विधायक सदन से वॉकआउट कर गए। बतातें चलें कि बिहार विधानसभा में जेडीयू-71, बीजेपी-53, राजद-80, कांग्रेस 27, रालोसपा- 2, लोजपा-2 हम- 1, माले-3, निर्दलीय के 5 विधायक है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।