राजकुमार सहनी
छपरा। जनसम्पर्क अभियान के दौरान सन ऑफ़ मल्लाह मुकेश सहनी ने छपरा जिले के लोगों से मिले। जिले के दरियापुर प्रखंड स्थित टरवा गांव में साहेब महतो के आवास पर एक बैठक भी हुआ। इसमें निषाद, नोनिया व बिंद समाज के लोग उपस्थित हुये। बैठक में यह तय हुआ कि राज्य में निषाद, बिंद व नोनिया समाज को एकसाथ लेकर चलने से आंदोलन को धार दिलाने में मजबूती आयेगी। बैठक में श्री सहनी ने लोगों की समस्याएं सुनी और इसके समाधान के लिए संघर्ष करने का भरोसा दिलाया।