आडियो जारी करके दी धमकी
राजकिशोर प्रसाद
कश्मीर में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर जाकिर मूसा ने हुर्रियत नेताओ को एक ऑडियो सन्देश के जरिये यह धमकी दिया है कि अगर हुर्रियत नेता अपने गलत बयानबाजी करने से नही सुधरे तो उनके सिर काटकर लाल चौक पर टांग देंगे। तीन दिन पूर्व हुर्रियत नेता कट्टरपंथी सईद अली शाह गिलानी, उदारवादी हुर्रियत प्रमुख मिरवैजर मौलवी, उमर फारुख और यासीन मल्लिक ने संयुक्त बयान दिया था कि कश्मीर में सिर्फ आजादी के लिये जंग है। दुनिया में जारी इस्लामिक आतंकवाद से कोई लेनादेना या कोई सरोकार नही है।
भारतीय सुरक्षा एजेन्सियां कश्मीर की आजादी के लिये जारी लड़ाई को दबाना चाहती है और इसे आई एस आई एस, अलकायदा, इस्लामिक कट्टरवाद आदि की संज्ञा देती है। इस हुर्रियत नेताओ के संयुक्त ब्यान से जाकिर मूसा तिलमिला गया है। कहा है कि हमारी लड़ाई कश्मीर की आजादी के लिये नही बल्कि कश्मीर में इस्लामिक राज और सरिया बहाली के लिये है । सिर्फ कश्मीर की आजादी के लिये कहने वालो सुधर जाये बरना उनके सिर काटकर लाल चौक पर टाँग देगे। जाकिर मूसा के इस धमकी के बाद हुर्रियत नेताओ में भय व्याप्त है। इस तरह हुर्रियत और कट्टरवादीयो के वर्चस्व की चक्की में निरीह कश्मीरीयो की क्या कसूर है जो रोज मौत के घाट उतारे जा रहे है। वादियो की अमन चैन छीनी जा रही है। शालीमार की पहचान मिट रही है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.