बिहार के यादवों को लालू ने किया बदनाम : पप्पू

महागठबंधन पर सांसद पप्पू यादव का बड़ा हमला

बिहार। सांसद पप्पू यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर बड़ा बयान दिया है। सांसद श्री यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बिहार में यादवो को इस कदर बदनाम कर दिया कि आज गैर यादवो के मन में यादव के प्रति संशय का माहौल उत्पन्न हो गया है। पप्पू यादव का यह बयान राजद प्रमुख लालू प्रसाद के खिलाफ 1000 करोड़ की बेनामी संपत्ति मामले में हुई छापेमारी के बाद सूबे शुरू हुई सियासी हलचल के बीच आई है।
सांसद पप्पू यादव यही नही रुके और बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धृतराष्ट्र की संज्ञा दे दी। उन्होंने भाजपाइयों पर निशाना साधते हुए बिहार सरकार से पूछा है कि बेनामी संपत्ति के मामले में सुशील मोदी, नित्यानंद राय सरीखे नेताओं के खिलाफ राज्य की विजीलेंस की छापेमारी क्यों नहीं की जा रही है? सांसद ने कहा कि सूबे के मंत्री व पूर्व मंत्री, जिनके पास पहले 10 कट्ठा जमीन और एक साइकिल नहीं थी। आज उनके पास अकूत संपत्ति कहां से आयी? अनंत सिंह, सूरजभान, राजवल्लभ यादव, अजय सिंह, धूमल सिंह आदि ने करोड़ों की संपत्ति कैसे जमा की? सांसद ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को बेनामी संपत्ति की सूची सौपी थी। किंतु, आज तक उसकी जांच क्यों नहीं करायी गयी?

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.