मोदी और मर्केल के बीच आर्थिक सहयोग पर बनी सहमति
पीएम मोदी व एंजेला मर्केल ने साथ साझा प्रेस वार्ता में कहा की भारत और जर्मन के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ेगा। आतंकवाद को लेकर मोदी ने कहा की भविष्य की पीढ़ियों के लिए यह एक गंभीर खतरा है। मानवीय शक्तियों को बुराई से लड़ने के लिए एकजुट होना चाहिए। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने प्रधानमंत्री मोदी से वार्ता के बाद कहा की भारत ने एक विश्वसनीय साक्षेदार होने की बात साबित की है। हम सहयोग को और गहरा करने में सफल हुए हैं। बतातें चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जर्मनी यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच आठ समक्षौतो पर हस्ताक्षर हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा जर्मन सरकार ने भारत में चल रही स्टार्टअप, गंगा सफाई और स्किल डेवलपमेंट में हमारी मदद की है। मोदी ने कहा- दुनिया इनोवेशन के बिना आगे नहीं बढ़ सकती। हम मेक इन इंडिया के लिए जर्मनी का स्वागत करते हैं। वहीँ मर्केल ने कहा- भारत एक बड़ी ताकत है और जर्मनी उसके साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार है।