चारा घोटाला में सीबीआई ने भेजा समन
बिहार। पूर्व मुख्यमंत्री द्वय लालू प्रसाद व डॉ. जगन्नाथ मिश्र की मुश्किलें एक बार बढ़ सकती है। सीबीआई ने चारा घोटाला के सिलसिले में नेता द्वय को समन जारी कर दिया है। इसके तहत दोनो को एक बार फिर से कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया है। चारा घोटाला मामले के केस संख्या आरसी-64ए/96 में कोर्ट ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र को 9 जून को हाजिर होने का आदेश दिया है। यह मामला देवघर कोषागार से अवैध निकासी से जुड़ा हुआ है। इसमें लालू यादव, जगन्नाथ मिश्र सहित कई अन्य आरोपी हैं। बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की याचिका मंजूर कर ली थी। कोर्ट के आदेश पर अब लालू प्रसाद और जगन्नाथ मिश्रा के खिलाफ अब 900 करोड़ रूपए के चारा घोटाले का षड्यंत्र रचने का केस चलेगा। इसी मामले में उनके खिलाफ तीन और मामले में ट्रायल पहले से चल रहा है। झारखंड हाईकोर्ट ने लालू प्रसाद को इस मामले में बरी कर दिया था।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.