राजनीति के हमाम से निकला एक और बुलबुला
उत्तर प्रदेश। बसपा से निष्कासित नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर 50 करोड़ रुपये मांगने का गंभीर आरोप लगाया है। नसीमुद्दीन की माने तो मायावती ने कहा कि जैसे भी हो पैसा लाओ, तभी पार्टी में आगे बढ़ पाओगे। भले ही तुम्हें इसके लिए अपनी संपत्ति ही क्यों न बेचनी पड़े। नसीमुद्दीन ने कहा कि रुपये नही देने से गुस्साई मायावती ने चुनाव के बाद मुझे बुला कर कहा कि मुसलमान गद्दार होता हैं। इसके बाद मायावती ने कहा कि विधानसभा चुनावों में अपर कास्ट, पिछड़े वर्ग के मतदाताओं ने भी बसपा को वोट नहीं दिया। इसके साथ दलितों में धोबी, सोनकर, पासी और कोरी ने भी बसपा को वोट नहीं दिया।