मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर नगर निगम के मेयर व उपमेयर के चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। अंतिम क्षणो में राज्य सरकार ने मुजफ्फरपुर नगर निगम के मेयर पद को पिछड़ा वर्ग (अन्य) के लिए सुरक्षित घोषित करके दिग्गजो को गच्चा दे दिया है। नजीता, रणनीतिकार अब नये सिरे से जोड़ तोड़ को अंतिम रूप देने में लगे हैं। बतातें चलें कि अभी से थोड़ी देर में ही यहा मेयर व उपमेयर का चुनाव होने है। बहरहाल, अलग-अलग खेमे में अलग-अलग खिचड़ी पकाने का काम भी अंतिम चरण में है। जानकारों की मानें तो दोनो खेमा विपक्षी का खेल बिगाड़ने की पुरजोर जुगत में लगें हैं। किंगमेकरों की साख दाव पर लगी है। अब देखना है कि ताज किसके सिर पर चढ़ेगी और कौन निराश होकर अपने घर लौटेगा?