मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दी त्यागपत्र

KKN न्यूज ब्यूरो। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शुक्रवार को त्यागपत्र देने की घोषणा कर दी है। इससे पहले उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर मध्यप्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को ही कमलनाथ को बहुमत साबित करना था। किंतु, शक्ति परीक्षण से पहले ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपना त्यागपत्र देने की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री ने अपने निवास पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह राज्यपाल लालजी टंडन को अपना त्यागपत्र देने जा रहे हैं और कुछ ही देर बाद उन्होंने राज्यपाल को अपना त्यागपत्र सौप दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा सिद्धांतों व मूल्यों का पालन किया है… इसलिए मैंने निर्णय लिया है कि मैं राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दूंगा।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply