सीवान में बाहुबली शहाबुद्दीन विरोधी सिंधु बनीं चेयरमैन

जानिए, कहां किसके सिर चढ़ा ताज

बिहार। पटना निकाय चुनाव की काउंटिंग चल रही है। फुलवारीशरीफ नगर परिषद के चार वार्ड का परिणाम घोषित हुआ है। वार्ड एक से नौशबा खातून, दो से मोहम्मद खुर्शीद आलम, तीन से शाहबाज हुसैन, चार से रीना चौधरी ने जीत हासिल की।
बिहारशरीफ नगर निगम की मेयर विणा बनी हैं। सीवान नगर परिषद की चेयरमैन सिंधु देवी बनी हैं। नई चेयरमैन बीजेपी से जुड़ी हैं। पहली बार शहाबुद्दीन विरोधी गुट का कुर्सी पर कब्जा हुआ है।
पटना के एएन कॉलेज में पटना नगर निगम और फुलवारीशरीफ नगर परिषद के लिए हुए चुनाव की काउंटिंग हो रही है। शुक्रवार सुबह से ही काउंटिंग से जुड़े अधिकारी कर्मचारी जुट गए थे। इधर, बाढ़ के एएनएस कॉलेज, दानापुर के बीएस कॉलेज, मसौढ़ी के गिरिजा कुंवर उच्च विद्यालय में भी निकाय चुनाव की काउंटिंग हो रही है।
इनके सिर चढ़ा मेयर का ताज
– सीवान नगर परिषद की चेयरमैन बनी सिंधु देवी। नई चेयरमैन बीजेपी से जुड़ी हैं। पहली दफा शहाबुद्दीन विरोधी गुट का कुर्सी पर कब्जा हुआ है।
– बिहारशरीफ मेयर पद के लिए हुए चुनाव में विणा कुमारी ने 25 वोट लाकर अपने प्रतिद्वंदी कुसुम कुमारी को 4 वोट से पराजित किया।
– जहानाबाद जिले की मखदुमपुर नगर पंचायत से अध्यक्ष पद पर संतोषी देवी निर्विरोध चुनी गई हैं। इस क्षेत्र से 19 पार्षद चुनाव जीते हैं।
– -आरा में मेयर और डिप्टी मेयर का निर्विरोध निर्वाचन। मेयर के पद पर पूर्व मेयर सुनील कुमार की पत्नी प्रियम चुनी गईं। डिप्टी मेयर मालती देवी चुनी गईं।
-लालगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष के रूप में नवीन कुमार निर्वाचित। कुल 19 में से 11 मत नवीन कुमार को मिले।
– मुजफ्फरपुर में सुरेश कुमार उर्फ पप्पू बने  मेयर, नन्द कुमार सह को एक वोट से हराया। मान मर्दन शुक्ला उपमेयर बने।
-अररिया में रितेश कुमार राय 22 वोट लेकर चेयरमैन बने। रूबी देवी को 6 वोट मिले।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।