अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका दुनिया की रखवाली का ठेका नहीं ले सकता। इराक की अपनी पहली यात्रा के दौरान उन्होंने दूसरे देशों से भी जिम्मेदारियां बांटने के लिए आग्रह किया।
Article Contents
इराक पहुंचे ट्रंप
इराक में तैनात अमेरिकी सैनिकों से अचानक मिलने पहुंचे ट्रंप ने युद्धग्रस्त सीरिया से अपने सैनिकों को वापस बुलाने के फैसले का बचाव किया और कहा कि इसमें अब कोई देरी नहीं होगी। अमेरिकी सैनिकों को संबोधित करने के बाद ट्रंप ने बगदाद के पश्चिम में स्थित एअर बेस पर ट्रंप ने पत्रकारों को संबोधित किया।
अमेरिका पर आतंकी हमला बर्दाश्त नहीं
यह अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप की पहली इराक यात्रा है। वह प्रथम महिला मेलानिया के साथ इराक के औचक दौरे पर पहुंच कर पूरी दुनिया को चौका दिया है। इस मौके पर ट्रंप ने कहा कि अमेरिका पर कोई और आतंकवादी हमला हुआ तो उसका करारा जबाव देंगे। उन्होंने सीरिया से अपने सैनिकों को वापस बुलाने और बाकी क्षेत्रीय देश खासकर तुर्की पर आईएस के खिलाफ काम पूरा करने की जिम्मेदारी छोड़ने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि यह ठीक नहीं है कि सारा बोझ अकेले अमेरिका पर डाल दिया जाए।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.