मलेशिया में रहना चाहता है जाकिर नाईक

एनआईए ने खुफिया सूक्षे से किया खुलासा

नई दिल्ली। विवादास्पद इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाईक मलेशिया में रहना चाहता है। उसने स्थायी नागरिकता के लिए मलेशिया में आवेदन किया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इसका खुलाशा करके सभी को चौका दिया है। जाकिर का मलेशिया में पहले से स्थायी आवास है।  एजेंसी ने जाकिर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने को लेकर इंटरपोल से संपर्क किया है तब से वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहा है। बहरहाल, वह यूएई, सउदी अरब, अफ्रीकी देश और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के बीच यात्राएं करता रहता है। विवादास्पद प्रचारक पर आरोप है कि उसने भड़काउ भाषण के माध्यम से नफरत फैलाई, आतंकवादियों का वित्त पोषण किया और इन सालों में कई करोड़ रूपये का धनशोधन किया है।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.