संबंधों में मध्यस्थता स्वीकार नहीं: भारत

अमेरिका को भारत का दो टूक जवाब

नयी दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को कम करने के लिए अमेरिका के मध्यस्थता प्रस्ताव को भारत ने खारिज कर दिया है। भारतीय प्रवक्ता ने स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद और हिंसा से मुक्त माहौल में द्विपक्षीय वार्ता के सरकारी रुख में कोई बदलाव नहीं आया है। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत ने कहा था कि ट्रंप प्रशासन भारत पाक के बीच तनाव को कम करने का प्रयासों कर सकता है। भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय और संगठनों से अपील की हैं कि पाकिस्तान से पनपने वाले आतंकवाद को लेकर अंतरराष्ट्रीय प्रणाली लागू किया जाये, जो इस क्षेत्र और उससे परे शांति और स्थिरता के लिए एकमात्र सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply