आइपीएल में इस बार नही दिखेगा कैरिबियाई आलराउंडर

​संतोष कुमार गुप्ता

कोलकाता। कैरिबियाई आलराउंडर आंद्रे रसेल का जौहर इस बार आइपीएल में नही दिखेगा। आक्रामक बल्लेबाजी व बलखाती गेंदबाजी के लिए सुर्खियो में रहने वाले यह गेंदबाज इस बार आइपीएल के किसी भी टीम का हिस्सा नही होगा। कोलकाता नाइटराइडर्स ने वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल के स्थान पर पांच अप्रैल से शुरू होने वाले दसवें आईपीएल के लिये न्यूजीलैंड के आलराउंडर कोलिन डि ग्रैंडहोम को अपनी टीम में शामिल किया है। रसेल एक साल के प्रतिबंध के कारण इस बार आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे।
ग्रैंडहोम ने अब तक न्यूजीलैंड की तरफ से छह टेस्ट, नौ वनडे और आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने 2016 में न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और छह विकेट लिये थे। केकेआर अपना पहला मैच सात अप्रैल को गुजरात लायन्स के खिलाफ राजकोट में खेलेगा।

 

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply