मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला
नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली नई सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक में किसानो के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। मोदी सरकार ने चुनाव में किये गये वादों को पूरा करने के लिये कदम उठाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का दायरा बढ़ाते हुए इसके तहत सभी किसानों को 6,000 रुपये सालाना देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अपने घोषणापत्र में भाजपा ने सभी किसानों को इस योजना के दायरे में लाने का वादा किया था।
किसानो को मिला बड़ी राहत
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत अब 14.5 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे। इससे सरकारी खजाने पर 87,000 करोड़ रुपये सालाना बोझ पड़ेगा। वित्त वर्ष 2019-20 के अंतरिम बजट में 75,000 करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा की गयी थी। इसके तहत सरकार ने दो हैक्टयर तक की जोत वाले करीब 12 करोड़ छोटे एवं सीमांत किसानों को 6,000 रुपये सालाना तीन किस्तों में देने की घोषणा की थी। अधिकारिक आंकड़े के अनुसार प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत अब तक 3.11 करोड़ छोटे किसान 2,000 रुपये की पहली किस्त प्राप्त कर चुके हैं। वहीं 2.75 करोड़ कृषकों को दूसरी किस्त मिल चुकी है।
Discover more from KKN Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.